अगर आपके मन में यह सवाल है की Chat GPT Kya Hai और काम कैसा करता है – तो बिलकुल आप सही जगह पर आए है ।
दोस्तों Chat GPT के बारे में सायद अपने जरूर शूना होगा अगर अभी भी इसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, इस Article में आप Chat GPT Ke Bare Mein All Information जान पाएंगे ।
Chat GPT Kya Hai इसके बारे में बताने से पहले मुझे लगता है की आपको एक Updated महत्वपूर्ण जानकारी बताना बहुत जरूरी है । वह ये है की समय परिवर्तन के साथ साथ दुनिया में हर क्षेत्र में परिवर्तन होते हुए नजर आ रहा है ।
जैसे की Education, Health, Job, Services, Science, Technology System उनमे सबसे बहतरीन परिवर्तन है Technology की परिवर्तन । और उनमे में से विज्ञान और टेक्नालजी द्वारा जो एक अमूल परिवर्तन किया गया है वह है Internet की Duniya का परिवर्तन जो हमे वास्तब में दिखाई दे रहा है ।
Chat GPT Ke Bare Mein आपको क्यों जानना है ?
वर्तमान समय में Maximum लोग Android/Smart Phone जेब में लेकर घूमते है । और उन्मेसे ज्यादातर लोग अपना Smart Phone को Facebook, Instagram, YouTube पर विडियो देखकर मजे लेने का ही काम करता है ।
उनका शिर्फ एक ही Target रहता है की किसिभी तरीके से अपना Recharge किया हुआ Mobile Data को खत्म करना । सायद आपभी ऐसा करते होंगे क्या ?
अक्सर उनको पता नहीं होता है की अपने Mobile DATA MB को अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है । आपको Chat GPT Ke Bare Mein इसलिए जानना है क्योंकि इस Tool से आप बहुत कुछ काम कर सकते हैं । जिसका महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए हैं ।
Chat GPT क्या है ? What is Chat GPT in Hindi
Chat GPT अमेरीकन Artificial Intelligence रिसर्च कंपनी द्वारा विकसित किया हुआ एक Chat Bot है जिसको आप कृत्रिम बुद्धिमत्ताक तकनीक कह सकते हैं । जिसका का सम्पूर्ण नाम (Generative-Pre-Trained Transformer) है । चैट जीपीटी को American AI अनुसंधान कंपनी द्वारा 30 नवम्बर 2022 को Internet पर उपलब्ध कराया गया ।

किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए अक्सर हम Google ब्राउज़र में Search करते हैं और हमे उसका रिज़ल्ट भी दिखाई देता है । लेकिन Chat GPT Google Browser से बहुत अलग है ।
क्यों की Chat GPT को इतना सारा Text Data और हर तरह के जानकारी के साथ पर्यवेक्षित करके Trained किया गया है की वह इन्सानों के जैसा काम करता है ।
इंसान एक दूसरे से जिस तरीके से बातजीत, सवाल जवाब करता है वैसा ही Chat GPT तकनीक काम करता है । आप जो भी सवाल Chat GPT को पूछोगे उसका जवाब वह तुरंत लिखके आपको दे देगा ।
Chat GPT को ऐसा Artificially डिज़ाइन किया गया है की Internet पर उपलब्ध सारा जानकारी लगातार कलेक्ट करता है और एक Data Source बनाता है ।
और ये इसीलिए ऐसा हो रहा है क्यों की Chat GPT Internet से Connected है । इसका मतलब हुआ ये की Internet पर जो कुछ भी हो रहा है Chat GPT उन सारे तथ्य को वें पढ़लेता है ।
Online Working Tools 2 प्रकार का होता है
आपको बता दें की Chat GPT गूगल सर्च इंजिन से भी बढ़कर है एवं यह एक Working Tools भी है । Internet पर उपलव्ध Online Tools 2 प्रकार के होते हैं ।
- Free Tools – जिसको इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है मुफ्त में इस टूल्स का आप Use कर सकते हैं ।
- Paid Tools – इन टूल्स में फ्री टूल्स के मुताबिक बहुत सारा Advance Feature के साथ आता है । इस टूल को इस्तेमाल करके आप जैसा चाहते है वैसा Fully Customization के साथ Advance तरीके से High Level काम कर सकते हैं ।
- अलग अलग Tools अलग अलग काम के लिए Use किया जाता है ।
यह हम आपको इसीलिए बता रहें है क्यों की Chat GPT फ्री और पैड दोनों तरीके से उपलब्ध है । चैट जीपीटी का Free Version को इस्तेमाल करेके बहुत कुछ किया जा सकता है । और Paid Version पर आप रियल टाइम का Data पासकते हैं ।
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको उसपर एक Account बनाना होगा । नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से आप अकाउंट बना सकते हो ।
Chat GPT पर अकाउंट कैसे बनाए | How To Create Chat GPT Account in Hindi
- पहला कदम: Chat GPT वैबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाए । इसके लिए आपको Google ब्राउज़र पर Search Option पर Chat GPT लिखकर Search करें ।
- Search Result Page पर आपको सबसे ऊपर Open AI नाम से जो वैबसाइट की Link दिखाई देगा उसपर क्लिक करें । उसके बाद जो पेज Open होगा उस पेज पर Try ChatGPT पर क्लिक करके मेन वैबसाइट Chat.Openai.Com पर आप आजाएंगे । जहां पर आपको Log In और Sign Up करने का ऑप्शन दिखाई देगा ।

- Sign Up ऑप्शन पे क्लिक करके Email Address बॉक्स पर अपना ईमेल आईडी दें एवं Continue पर क्लिक करें और 8 संख्या का Password डालें, Continue पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट Chat GPT पर बन जाएगा ।

अकाउंट बनने के बाद Chat GPT के Dashboard पर कुछ लिखने का एक ऑप्शन दिखाई देगा ।
आपके मन में जो कुछ भी सवाल है जो आप जानना चाहते है उसे नीचे दिखाए गए फोटो के तरहा आफ्ना सवाल टाइप करें और Enter प्रैस करें ।

Chat GPT तुरंत आपको सवाल का जवाब दे देगा ।
Chat GPT से फायदा कैसे लें | THE Uses and Advantages OF Open AI Chat GPT in Hindi |
अब चलिए जानते हैं Chat GPT का हम फायदा कैसे ले सकते हैं और Chat GPT से क्या किया काम कर सकते हैं । और लोग इससे कैसे फायदा ले रहे हैं ।
Research: Chat GPT का इस्तेमाल Research के लिए भी किया जाता है । जैसे की दुनिया कितने देश है उसका चुटकियों में नाम जन सकते है ।
Letter Writing: अगर किसी को Letter लिखना नहीं आता है तो Chat GPT से बहुत आसानी से किसिभी तरहा के लेटर लिखवा सकता है । Chat GPT Human Mentality Intent की तरहा मतलब आप अगर जीपीटी को बोलेंगे की एक आकर्षित Business Letter लिखो । चैट जीपीटी साधारण लेटर लिखने के बजाए आपको एक बहत बढ़िया आकर्षित करने वाला लेटर आपको लिखकर देगा ।
Script Writing: क्या आप लिखना पसंद करते हें? अगर हाँ तो Chat GPT आपको लिखने में करेगा साथ सहयोग । क्यों की कभी कभार ऐसा होता है की क्या लिखूँ, किसके बारे में लिखूँ, कैसे लिखूँ यह चिंताएँ दिमाग में मँडराता है । इस टेंशन का भी हल Chat GPT ने कर दिया है ।
किसी भी तरहा के स्क्रिप्ट जैसे की Story हो या Dialogues हो या कुछ भी हो सिर्फ आप Chat GPT पर लिखें की दो दोस्तों के बीच में एक Dialogue और प्रैस करे एंटर- आपको तुरंत एक अच्छा खासा Dialogue Script लिखा हुआ मिल जाएगा । उस स्क्रिप्ट को पढ़कर आप अपना तरीके से भी एडिट करके अपने तरीके से बना सकते हैं ।
Chat Gpt क्या है ? (What is Chat Gpt in Hindi)

Chat Gpt वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक Chatbot है, जिसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) द्वारा तैयार (Develop) किया गया है।
Chat GPT काम कैसे करता है ? How Chat GPT Works in Hindi
ChatGTP गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप किसके द्वारा सरलता से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी को लांच किया गया है।
Chat GPT कब लॉन्च किया गया था? When Was Chat GPT launched
30 November 2022
चैट जीपीटी का मालिक/सीईओ कौन है? Who is the owner/CEO of Chat GPT?
Sam Altman
चैट जीपीटी किस प्रकार का कृत्रिम नेटवर्क है?
GPT का मतलब जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर है जो एक प्रकार का बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) न्यूरल नेटवर्क है जो विभिन्न प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण कार्यों जैसे सवालों के जवाब देना, टेक्स्ट को सारांशित करना और यहां तक कि कोड की लाइनें बनाना भी कर सकता है।