दोस्तों अगर आप iT Return भरना चाहते है तो आपको PAN कार्ड की जरूरत पड़ेगी ,अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है ,तो उसे बनवाना पड़ेगा ।एक पैन कार्ड बनाने के लिए पहले तो आपको ऑनलाइन जाकर फॉर्म भरना पड़ेगा ,फिर नए पैन कार्ड एप्लीकेशन फी 110 रुपये भुगतान करना पड़ेगा ,इसके बाद अपने द्वारा ऑनलाइन भरे फॉर्म को डाउनलोड करके डाक के द्वारा पुणे स्थित NSDL के आफिस में भेजना पड़ेगा ,तब जाकर कहीं आपका पैन कार्ड बन पाएगा ,यानी कि कुल मिलाकर महीने दिन का झमेला ।आज का मेरा यह आर्टिकल आपके महीने दिन के झमेले को मात्र 05 मिनट में आसानी से हल करना सीखा देगा ।जैसा कि हम देख हीं रहे है ,दिनों दिन पैन कार्ड का प्रयोग बढ़ता हीं जा रहा है ,अगर आपको tax भरना हो तो पैन कार्ड चाहिए ,अगर नया बैंक एकाउंट खोलवाना हो तो पैन कार्ड चाहिए ,अगर आपको 50 हजार से ज्यादे का देन लेन करना हो तो पैन कार्ड चाहिए और इसी तरह और और भी कई जगह जैसे कि म्यूचुअल फंड / बॉन्ड / 10 लाख से अधिक की अचल संपत्ति / मोटर वाहन इत्यादि की बिक्री या खरीद सभी मे पैन कार्ड जरूरी होता है ।जैसे जैसे पैन कार्ड का इस्तेमाल बढ़ रहा है ,उसी रफ्तार से लोग नया पैन कार्ड बनवाना चाहते है ,स्वाभाविक है जितने ज्यादा लोग पैन के लिए अप्लाई करेगें ,उतनी ही देर पैन कार्ड बनने में होगी ।।इस बात को पैन कार्ड बिभाग भी बखूबी समझ रहा है ।यही कारण है कि पेन कार्ड के बनने मैं हो रही देरी के लिये पैन कार्ड बिभाग ने इ पैन कार्ड सुबिधा की शुरुआत की है ।आज हम जानेंगे कि ई-पैन कार्ड क्या है ,इसके क्या फायदे है और इसे कैसे फ्री e pan download करते है ।
e pancard कार्ड क्या है ?
ई-पैन आई-टी विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में जारी डिजिटल हस्ताक्षरित पैन कार्ड है जिसे सॉफ्ट कॉपी के रूप मैं आपके मेल आईडी पर भेज दिया जाता है एक बार आवंटित होने के बाद, आप आई-टी विभाग वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है यह बिल्कुल पैन कार्ड के बराबर valid होता है दूसरा अगर आपके पास ई-पैन है तो आपको कोई physical पैन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा ।
साथ हीं ई-पैन उस व्यक्ति को आवंटित नहीं किया जाएगा जिसके पास पहले से ही पैन हो ।वर्तमान में, ई-पैन केवल व्यक्तिगत करदाताओं को जारी किया जा रहा है। यह सुविधा निःशुल्क है और केवल सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। ईपीएएन पहले आओ-फर्स्ट-सर्विस आधार पर जारी किया जा रहा है ।
e pancard के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित सभी मानदंडों को पूरा करना होगा
1)आपको एक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
2)आपको एक व्यक्तिगत करदाता होना चाहिए
3)आपके पास पहले से कोई पैन कार्ड नहीं होना चाहिए ।
4)आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए;
5)आपके पास अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
6)आपके आधार अपडेट होना चाहिए और उसमें सभी डिटेल सही सही होना चाहिए ।
e pancard के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1.आयकर विभाग के e-Filing वेबसाइट पर जाएं और ‘‘Apply Instant e-PAN’’ पर क्लिक करें।
2. आपको ई-पैन के आवेदन के लिए सभी दिशानिर्देशों को बताने वाले पेज पर रीडायरेक्ट करके भेज दिया जाएगा। दिशानिर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लेने के बाद आप ‘Next’ पर क्लिक करें
3. अब आपसे personal detail पूछा जाएगा अपने आधार कार्ड के अनुसार बिल्कुल सही सभी details भरकर Next पर क्लिक करें ।
इसी तरह Contact details और Jurisdictional details भरकर Next पर क्लिक करें ।
4. अब आपने एक खाली कागज़ पर हस्ताक्षर करना होगा और इसे स्कैन करके अपलोड करना होगा
5. जैसे ही आप स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करते है ,आपका इलेक्ट्रॉनिक आवेदन compleate हो जाता है। आप आपको अपने ईमेल आईडी या आवेदन पर उल्लिखित मोबाइल नंबर पर 15 अंकों की acknowledgement number प्राप्त होगा । अब जैसे ही आपको ई-पैन allot होगा , आपको इसकी सुचना एसएमएस या ईमेल द्वारा प्राप्त हो जायेगा ।
e pan download कैसे करें
जैसे ही आपको ई-पैन allot होगा ,इसका लिंक (zip file) आपके रजिस्टर email आईडी पर भेज दिया जायेगा !आप अपना email खोले और इ पैन कार्ड डाउनलोड करें |इ पैन कार्ड pdf मैं डाउनलोड हो जाएगी |अब अपने इ पैन कार्ड प्रिंट करें
अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आज के इस आर्टिकल से आप जान गए होंगे ,कि e pan क्या होता है e pan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
,e pan download कैसे करें इत्यादि ।दोस्तो अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हो तो कमेंट करें ।