दोस्तों हर कोई गरीब से अमीर बनना चाहते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही अमीर बन पाते हैं l क्यों की उनके पास यह जानकारी नहीं है की “Garib Se Amir Kaise Bane” l इस आर्टिकल में आप जानेंगे की गरीब से अमीर बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए l इसलिए नीचे दिए गए All Jankari को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें l

All Jankari Garib Se Amir Kaise Bane
Amir Banne Ka Mind Set करें : Garib Se Amir बनने के लिए सबसे पहला स्टेप है की अपना Mind Set करना l आप भूल जाओ की आप गरीब हो l ऐसा कभी भी न सोचें की “मैं गरीब हूँ और मेरे से कुछ नहीं हो पाएगा” l आपको अपना वर्तमान परिस्थिति को भूलना पड़ेगा l क्यों की सफल लोगों का कहना है की हम जैसा सोचते है वैसे ही हम बन जाते हैं या फिर वैसा ही हमारें साथ होता है l
हमेशा बड़ा सोचें : Amir बनने के लिए आपको हमेशा बड़ा सोच रखना होगा l जैसा की मैं एक अमीर इंसान बनने जा रहा हूँ, बहुत जल्द ही मेरे पास आपना बंगला, महंगी कार होगा, गरीब लोगों को मदत करूँगा औरभी बहुत कुछ l आप जिस तरीके से सोचेंगे उसी तरीके से आप आगे बढ़ेंगे l आप जानकर हैरान हो गाओगे की बड़ा सोच रखने वाले लोग ही दुनिया में बड़ा इन्सान बन पाते हैं lऔर ऐसा मैं नहीं कह रहा हूँ ! ऐसा मनोवैज्ञानिक लोगों का कहना है l
लक्ष निर्धारित करें : बड़ा सोच को अमल में लाने के लिए आपको एक लक्ष निर्धारित करना होगा l क्यों को लक्ष निर्धारित करने से आपका ध्यान एकही जगह पर केन्द्रित होगा l जैसा की आपका लक्ष होना चाहिए एक अमीर इंसान बनने की l तभी आप अपने लक्ष की और बढ़ पाओगे l क्यों की किसी भी काम को अंजाम देने के लिए लक्ष जरुरी होता है l Example के तौर पर आपको बता दें की – पेड़ लगाने का लक्ष होता है की उस पेड़ से फल मिलेगा या लकड़ी l
लक्ष पर अटूट रहें : किसीभी हालत में आप अपने लक्ष को पूरा करके ही रहोगे ऐसा संकल्प बना लें l ख़राब परिस्थिति में भी आपने लक्ष पर अटूट रहें l लक्ष पर अटूट रहने के लिए Mind को प्रेरित करने वाला Book पढ़े , Video देखें l
योजना बनाकर काम करें : आपका जो सोच है और जो निर्धारित किया हुआ लक्ष है उसको हासिल करने के लिए आपको जोजना बनाना होगा l क्योँ की योजना वद्ध तरीके से ही आपको काम करना होगा l योजना बनाने से आप एक System के ढांचा में आजाते हो l और सिस्टेमेटिक काम करने से आप आगे की और बढ़ने लगोगे l
अन्धविश्वास से दूर रहें : अमीरबनने के लिए आपको अन्धविश्वास से दूर रहना होगा l ऐसा कभी भी न सोचे की उपरवाला जब देगा छप्पर फडके देगा l क्यों की ऐसा कभी नहीं हुआ है और न ही कभी होगा l अगर ऐसा होता तो दुनिया में कोई गरीब नहीं होता या भीख मांगने वाला नहीं होता l साफ साफ जानलो की आपका रखवाला करने वाला खुद आप ही हो l आप अमीर बनना चाहते हो तो आपको ही काम करना होगा, मेहनत करना होगा l ऐसा अन्धविश्वास में न रहें की कोई आयेगा आपका गरीबी दूर कर देगा l
खुद पर विश्वास रखें : आत्मविश्वास ही आपका निर्धारित किया हुआ लक्ष की और आपको आकर्षित करता है l आपकको खुद पर विश्वास रखना होगा की आप जो कुछ भी कर रहें है वह सबकुछ अपना लक्ष को प्राप्त करने के लिए कर रहें है, अमीर बनने के लिए कर रहें है l अपने अप पर विश्वास रखने से आपका अंदर की ताकत बढ़ जाएगा l आप कभी भी थकान महसूस नहीं करोगे हमेशा Active रहोगे l
आप जरुर कामयाब होंगे, एक अमीर इंसान बनेंगे l रखें की आपने जो लक्ष निर्धारित किया है उसतक जरुर पहुचेंगे l आप जरुर कामयाव होंगे अमीर बनेंगे l
आप खुद पर विश्वास रखें की आप जो कुछ भी कर रहें है वह सबकुछ अपना लक्ष को प्राप्त करने के लिए कर रहें है l
लगातार मेहनत करें : अमीर इंसान बनने के लिए आपको लगातार मेहनत करना होगा l कोई भी काम आधा-आधुरा नहीं छोड़ना होआ l हर काम को अंजाम देने के लिए मेहनत करना जरुरी होता है – Example: जैसे की खाना बनाने से लेकर बाथरूम जाने तक l छोटा काम को अंजाम देने के लिए कम मेहनत और बड़ा काम को अंजाम देने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ता है l बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता है l जितना ज्यादा आप मेहनत करोगे उतना जल्दी आप सफल बनोगे l
हमेशा Positive रहें : आपका हालत जैसा भी हो आपको हमेशा Positive रहना होगा l आपको ऐसा सोच कर पॉजिटिव रहना होगा की आपका ये जो हालत है – ये आजतक ही है – कल ऐसा नहीं रहने वाला l आप जो कुछ भी काम कर रहे हो उस काम को Positive Mind से पूरा करें l अपने लक्ष की और सकारात्मक भावनाएं बनाए रखें की आप जरुर अमीर बनेंगे l सकारात्मक भावनाएं आपको लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित करता रहेगा l इसलिए हमेशा पॉजिटिव रहें l
Must Check Out>> Stay 100% Active Positive Quotes
अमीर लोगों की Biography पढ़ें : अमीर बनने के लिए आपको अमीर लोगों की Biography Book जरुर पढना चाहिए l उस किताब को पढ़कर आपको Motivation मिलेगा एवं आप और भी ज्यादा मेहनत करने लगोगे l अमीर लोगों की बायोग्राफी किताब पढ़कर आप जान पाएंगे की वह लोग Amir Kaise Bane हैं? क्या क्या कठिनाइयों को उनको झेलना पड़ा? आज जो लोग अमीर है वह लोग चुटकियों में अमीर नहीं बने है कड़ी मेहनत करके ही वह लोग अमीर बन पाए हैं l
निवेश समन्धित किताब पढ़ें : निवेश समन्धित किताब आपको जरुर पढना चाहिए l अमीर बनने के लिए निवेश करना जरुरी होता है l निवेश समन्धित किताब में निवेश के बारे में जानकारी दिया हुआ रहता है l जिसे आपको निवेश के बारे में बहुत सारा Ideas मिलेगा एवं उसे अपने हिसाब से सोच कर अमल में ला सकते हो l
Budjet निर्धारित करें : हफ्ते भर का जरुरी सामान खरीदने के लिए कितना खर्चा करेंगे उसका Budjet निर्धारित करें l आपका मेहनत का कमाया हुआ पैसा मिनिमम से मिनिमम खर्चा हो इसको ध्यान में रखकर अपना Budjet बनाए l Budjet निर्धारित करने से आपका कमाया हुआ पैसों का फिजूल खर्चा नहीं होगा, पैसों की बचत होगी l Budjet बनाना शिख गए हो तो समझ लो की आप पैसा जमा करना भी शिख गए हो l
हमेशा Updated रहें & स्मार्ट वर्क करें : समय परिवर्तन के साथ साथ साथ हर क्षेत्र में परिवर्तन होता रहता है l जैसे की पहले हर किसी को मजदूरी करने पर निर्भर होना पड़ता था l लेकिन आज ऐसा नहीं है l आप घर बैठे भी पैसा कमा सकते हो l उसके लिए आपको जानना होगा की घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
वर्तमान समय के हिसाब से आपको updated रहना होगा l और पैसा कमाने के लिए स्मार्ट वर्क भी करना होगा l जैसे की आज आप घर से ही इन्टरनेट से पैसे कम सकते हो l लेकिन उसके लिए आपको जानना है की ‘Online Se Paise Kaise Kamaye’ तभी आप Income कर पाओगे l
Passive Income के बारे में जाने : दोस्तों आपको पैसिव income के बारे में भी जानना है तभी आप अपने पैसे को या अपने रोजगार को बहतर बना पाओगे l Amir बनते जाओगे l
फिजूल खर्चा न करें पैसा बचाएं: अमीर बनने के लिए आपको अपना फिजूल खर्च को बंद करें l जरुरी सामान खरीद ने के लिए ही या जब जरुरी हो तभी पैसों की खर्चा करें, बिना मतलबी चीजों को मत खरीदें l ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाने के लिए कौशिश करें l इससे आपका पैसा जमा होता जाएगा l फिजूल खर्चे से अमीर लोग भी गरीब बन जाते हैं l इसलिए फिजूल खर्चा से दूर रहे l
दिखावटी न करें : अमीर बनने के लिए दिखावटी न करें l दिखावटी करने से आपका कोई फायदा नहीं होगा सिर्फ आपका ही समय पैसा बर्बाद होगा l दिखावटी करना अमीर इंसान बनने का नेचर नहीं होता है l आप जो कुछ भी कर रहे हो वह लोगों को दिखने के लिए नहीं कर रहे हो, आपके लिए ही कर रहे हो l आपसे लोगों का कोई मतलब नहीं है l आपके बगल बालें घर का लड़का Rs./- 20,000 का स्मार्ट फ़ोन खरीद रहे हैं तो आप 25 हजार रूपये का फ़ोन खरीदेंगे सिर्फ दिखावट के लिए- ऐसा कभी भी न करें l
लापरवाही न करें : किसी भी काम के लिए लापरवाही न करें हमेशा Active रहें l जो काम करने के लिए आपने सोचा हैं उसे जितना जल्दी हो सके जरुर पूरा करें l ऐसा न करें की दो-चार दिनों से सिर्फ सोच रहें हैं, बास्तव में अमल में नहीं ला रहें हैं l ऐसा न सोचें की ‘इस काम को आज नहीं कल करूँगा / कल नहीं पर्शो करूँगा’ l अमीर बनने के लिए आपको लापरवाही नहीं करना चाहिए l
बचाए हुए पैसों का निवेश करें : अमीर बनने के लिए बचाएं हुए पैसों का निवेश करें l बचाएं हुए पैसों को अगर आप बैंक पर युही जमा रखेंगे उससे आपका पैसा बढ़ने वाला नहीं है l इसलिए आपका जो पैसा है उसे निवेश में डालें l तभी आपका पैसा धीरे धीरे बढ़ने लगेगा l
निवेश से पहले जानकारी हासिल करें : हर क्षेत्र में दाखिल होने के लिए उस क्षेत्र के बारे में जानकारी की आवश्यकता होती है l इसलिए आपको निवेश से पहले निवेश के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें l पहले जाने की निवेश कितने प्रकार के होते हैं? किस क्षेत्र में निवेश करना आपका सही रहेगा उसके बाद ही निवेश करें l Example: जैसा की अगर आप Stock Market / Share Market में निवेश करना चाहते तो उसके बारे में आपको पर्याप्त जानकारी होना चाहिए l नहीं तो आपका मेहनत का पैसा / बचाएं हुए पैसा डूब सकता है l क्यों की बिना जानकारी के निवेश करना सही नहीं है l
खुदका कारोबार शुरू करें : आप जिस जगह पर / जिस इलाके पर रह रहें हैं क्या वहां पर कोई कारोबार किया जा सकता है? पर्यवेक्षण करें एवं अपना खुद का कारोबार शुरू करें l अमीर बनने के लिए खुद का कारोबार करना चाहिए l क्यों की मजदूरी करने से आपको उतना ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला l इसलिए अपना कारोबार जरुरी है l जैसे की आपके इलाके में अगर बाजार है तो आपभी कुछ सामान बेचने का काम करें l Example: पानी पूरी से लेकर, समोसा, पकोड़ा, बुक-पेन मतलब आपको जो कारोबार करना पसंद है वो करें l
शर्म न करें : दिमाग से शर्म नाम का शब्द को या Feelings को Delete कर दें l कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता l लोग आपको देखकर क्या कह रहे हैं, क्या सोच रहें हैं उसपर ध्यान न दे l अपने कार्य के प्रति लक्ष के प्रति हमेशा मन बनाए रखें l आपको ही पता है की आप क्या कर रहें हैं और किस लिए कर रहें हैं – जिसके बारे में और कोई नहीं जनता है l अपने लक्ष के बारे में किसी को न बताएं l
जल्दबाजी न करें : अमीर इंसान बनने के लिए आपको कभी भी जल्दबाजी नहीं करना है l कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता l आपने यह बात जरुर शुना होगा की जल्दी का काम शैतान का होता है l जल्दबाजी करके कोई भी इंसान सफल नहीं होते हैं l
धैर्य रखें : अपने लल्क्ष को प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य रखना होगा l धैर्य के साथ लगातार मेहनत करते जाना है l सठिक समय पर ही आपको सफलता मिल जाएगा l Example: आपने जो पेड़ लगाया है उस पेड़ से फल आनेतक पेशेंस रखना जरुरी होता है l क्यों की पेड़ लगाते ही फल नहीं मिलने वाला एक साल या दो साल अपेक्षाएं करना होती है फल आने की l इसलिए अमीर बनने के लिए धैर्य रखें l
फ़ैल होना बुरी बात नहीं है : अगर आप निवेश में या किसी भी काम करने के लिए आप विफल हो जाते हैं तो खुदको निराश न करें l हर अमीर इंसान अमीर बनने से पहले या सफल होने से पहले कई बार फ़ैल हुए हैं l Fail होना या विफल होना बुरी बात नहीं है l अपने विफलता को Positive तरीके से लें- जितना ज्यादा फ़ैल होंगे उतना ज्यादा आप मजबूत बनोगे l बिना फ़ैल हुए जिन्दगी में कोई कुछ नहीं बन पाए हैं l
कर्ज न लें : किसी भी हालत में कर्ज न लें l आपके पास जो कुछ भी है उसी से ही कुछ करने के लिए कौशिश करें l कर्ज लेने से कर्जा की बोझ दिन व दिन बढता जाता है इसे गरीब इंसान गरीब ही रह जाता है l कर्जा लेनेसे आपका दिल और दिमाग कर्जा के प्रति केन्द्रित रहेगा, टेंशन होगा l कोई भी काम ढंग से नहीं कर पाओगे l इसलिए कर्ज से दूर रहें- कर्ज न लें l
कर्ज जल्दी चूका दें : अगर आप कर्जे में फसें हुए हैं तो जल्द ही कर्ज चूका दें l जल्दी कर्ज चूकाने से आप का दिमाग को शांति मिलेगा और अपने मकसद के लिए अच्छे से काम कर पाओगे l अच्छे से काम करने से आप अपने लक्ष तक पहुँच पाओगे l इसलिए जितना जल्दी हो सके आपको कर्ज चूका देना चाहिए l
लालच न करें : किसीभी चीज के लिए लालच न करें l जैसे की कोई भी चीजों को खरीदने के लिए लालच न करें l Quick Rich स्कीम से दूर रहें जल्दी अमीर बनने की लालच न करें l याद रखना की अगर आपमें ज्यादा लालच है तो जरुर आपका नुकसान होने वाला है l
समय बर्बाद न करें : समय का महत्व को जरुर समझें क्यों की बीते समय को आप वापस नहीं ला सकते l इसलिए मौज मस्ती करने में आपका समय बर्बाद न करें l समय रहते ही खुद को अच्छा बनाने के लिए, अमीर बनने के लिए काम करें l आज जो समय आपके पास है वह कल नहीं रहेगा l समय की कीमत होती है इसे नजरअंदाज न करें l
सट्टा न खेलें : कभी भी पैसवाला Game जिसको सट्टा भी कहा जाता है उसको न खेलें l जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपना मेहनत का पैसा सट्टा खेलकर बर्बाद न करें l Paisa Wala Game खेलकर कभी भी आप पैसा नहीं कमा सकते l अमीर इंसान बनने के लिए कभी भी ऐसा गेम खेलने से दूर रहें l
Conclusion: निष्कर्ष: आर्टिकल में दिए गए बातों को ध्यान में रख कर अगर आप लगातार मेहनत करते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई कोई रोक नहीं सकता l अमीर बनने के लिए आपको तन-मन-धन लगाकर लगातार मेहनत करना होगा l खुदपर विश्वास रखें और यकीन के साथ अपने अमीर बनने का लक्ष को पूरा करने के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहे l अपने सिद्धांत पर अटूट रहें और कभी भी हर न मानें l सच्चाई यह है की दुनियां में हार न मानने वालों का है जित होती है l
इस लेख को एंड तक पढ़ लिया है तो आपको पता चलगया है की “Garib Se Amir Kaise Bane” तो देर किस बात की ज्यादा न सोचें अभी तुरंत अमीर बनने के लिए Action लें l
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर अगर आपको Valuable लगा है तो जरुर कमेंट l और आपके दोस्तों को Share करना न भूलें l धन्यवाद l
Share