अगर आप भी fake notes की पहचान को लेकर परेशान है और आपको लगता है कि आपके पास के इलाके में fake notes की भरमार है तो आप एक मोबाइल ऐप के जरिए fake notes पहचान कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह ऐप भारतीय नोट के अलावा डॉलर और प्रोडक्ट्स की भी पहचान करता है। तो आइए जानते हैं कि यह ऐप काम कैसे करता है?
इतनी बड़ी लाइफ में हम सभी का कभी न कभी fake notes से पाला पड़ ही जाता है । बड़ी अजीब स्थिति होती है जब आप किसी को नोट दें और वह व्यक्ति यह कहते हुए नोट लौटा दे की आपका नोट नकली है । निश्चित रूप से ऐसी स्थिति मे किसी के भी होश उड़ जाएंगे । fake notes की समस्या सिर्फ हमारे देश की ही नहीं , बल्कि विश्व की हरेक देश की समस्या है । आज के आर्टिक्ल मे हम आपके लिए लाये है दो बेहतरीन ऐप । जो इस विश्वयापी समस्या का चुटकियों मे समाधान करता है । आज हम आपको fake note identification कराने वाले दो ऐप्स के बारे मे बताएगे ।
यह भी पढ़ें – Whatsapp पर पता करे ,बैंक से आपको लोन मिलेगा या नहीं
train running status और PNR status की जानकारी पाये whatsapp पर
fake note identification app –
1 . Chkfake
चेकफेक एप से हम दुनिया के किसी भी करेंसी के असली या नकली होने की जांच कर सकते है । ये एक फ्री ऐप है, जिसे हम IOS और एंड्रॉयड किसी भी के लिए फ्री मे डाउन लोड करके इस्तेमाल कर सकते है । दरअसल सभी करेंसी नोटों में हाई सिक्युरिटी फीचर उपलब्ध होते हैं, जिन्हें कॉपी करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन आम लोग नोटों में के इस हाई सिक्युरिटी फीचर को सही तरीके से नहीं जानते । यही वजह है , हमें थोड़ा भी doubt होता है तो हम परेशान हो जाते है । लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है । आपको जैसे ही किसी नोट पर doubt हो , तुरंत प्ले स्टोर पर जाकर chkfake ऐप को डाउनलोड करें और अपने doubt को तुरंत दूर करें । आप इस ऐप की मदद से मिनटों में 100,200,2000, 500 के नकली और असली नोट में पहचान कर सकते है ।
इस ऐप के द्वारा न सिर्फ भारतीय करेंसी बल्कि पूरी दुनिया में किसी भी देश की करेंसी की जांच मिनटों मे कर सकते है । कितनी भी सफाई के साथ बनाया गया fake notes हो इस ऐप से बच नहीं सकता । क्योकि यह fake notes की जांच बहुत बारीकी से करता है । गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप को 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है , जो इसके कारगर होने का सबूत है । इसके बारे मे आप और ज्यादा जानकारी इसके official वेबसाइट www.chkfake.com पर जाकर कर सकते हैं।
Chkfake को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़ें – मोबाइल से जनरल /चालू टिकट बुक कैसे करें
रेलवे काउंटर टिकट को अपने मोबाइल से Online करें cancel
INR Fake Note Check Guide–
इस ऐप को हाल ही में रिजर्व बैंक ने लॉन्च किया है । चुकी यह ऐप रिजर्व बैंक द्वारा बनाया गए है , अतः आप इसपर आँख मूँद कर विश्वास कर सकते है । क्योकि रिजर्व बैंक पहले अपने ऐप को परिक्षण करती है इसमे खड़ा उतरने के बाद ही इसे आप जनता के लिए जारी करती है । यह ऐप भी एंड्रायड यूजर्स और IOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है । इस ऐप का की मदद से आप बड़ी आसानी से 500 और 2000 रूपये के fake notes को पहचान सकते है । यह ऐप भी हाई सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल करके असली और नकली नोट के पहचानने मे मदद करता है ।
INR Fake Note Check Guide को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
दोस्तों उम्मीद करता हूँ , अब आपको fake notes पहचान ने में कोई कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए । फिर भी मै आपको suggest करता हूँ ,की आप एक बार इन दोनों ऐप को इस्तेमाल करके देखे । एक -दो बार अगर आपने इन ऐप को इस्तेमाल कर लिया , फिर तो आपको नोट के हाई सिक्योरिटी फीचर्स का पता बखूबी चल जाएगा । फिर आपको ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी । यहाँ मै आपको क्लियर कर देता हूँ , इस एप की सबसे बड़ी कमी यह है की यह आपको नोट को फोटो क्लिक कर या स्कैन कर जांचने की सुविधा नहीं देती है । हालाँकि मै इसे बढ़िया हीं समझता हूँ । अगर इस ऐप मे फोटो क्लिक कर या स्कैन कर नोट जांचने की सुविधा होती , तो आप अपने देश के नोट की हाई सिक्योरिटी फीचर्स को कभी नहीं समझ पाते । फिर आपको हमेशा नोट असली है या नकली का doubt बना रहता । आप एक बार इन ऐप्स का इस्तेमाल करके हमे अपना कमेंट दे ।
धन्यवाद