Manipur Ghatna Ke Bare Mein Waman Meshram का यह जानकारी आपको हैरान कर देगा ! (Manipur Burning News)

Manipur Ghatna The Manipur Burning News Ke Bare Mein Waman Meshram

Manipur Ghatna Ke Bare Mein Waman Meshram जो की भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्होने एक विडियो में मणिपुर घटना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण विश्लेषणात्मक जानकारी बताएं है, जो इस प्रकार है ।

Waman Meshram: साथियों मणिपुर में जो चल रहा है वह दरिंदगी की इंतिहा है । कोई भी व्यक्ति जो इस सभ्य समाज में रहना चाहता है विलकुल भी इस बात को बर्दस्त नहीं कर सकता । और किसी को भी यह बात बर्दस्त नहीं करना चाहिए । टीवी पर वहाँ के मुख्यमंत्री ने ये बयान दिया एक पत्रकार जब उनको पूछ रहे थे ।

वह कहते है की ऐसे तो सैकड़ो घटनाए है । Manipur में हो रही है ? और यानि मुख्यमंत्री को निर्लज्जता की हद हो गई । मुख्यमंत्री  एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति है वो कानून और संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री बनता है ।

manipur ghatna
manipur ghatna

और उसकी ज़िम्मेदारी होती है उसके सरकार के नियंत्रण में काम करने वाले पुलिश वालों ने आदिवासी महिलाओं का यह कहना है जिनको निर्वस्त्र घुमाया गया, जिनपर अन्याय अत्याचार किया गया उनका बयान है की ये सरकार के लोगों ने और पुलिश वालों ने उनको हिंसा करने वालों को हैंडओवर किया ।

ये तो हैरान करने वाली बात है और अगर ऐसा है तो अगर मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर दिया जाए और उनको हिंसक भीड़ के पास उनको हैंडओवर कर दिया जाए तो क्या वहाँ के मुख्यमंत्री ऐसा अनुभव लेना चाहेंगे ?

ऐसा अनुभव करना चाहेंगे ? तभी उनको एहसास होगा ? Realization होगा ? हद हो गई ! हैरान करने वाली बात है ! इस तरह का बयान सैकड़ों घटनाए मणिपुर में हो रही है । सैकड़ों घटनाए मणिपुर में रही है वहाँ Internet पर पाबंदी लगाई हुई है ।

दुनिया वालों को सैकड़ों घटनाए हो रही है मुख्यमंत्री कह रहें है और ये घटनाए दुनिया वालों को मालूम न हो इसकी खबरदारी सेंट्रल गवर्नमेंट ले रही है । क्यों की सेंट्रल गवर्नमेंट के पास इंटरनेट के पावर है । इंटरनेट सेंट्रल गवर्नमेंट बंद कर रही है ।

यानि सेंट्रल गवर्नमेंट को मालूम है हमारे पास जो सूचनाए उपलब्ध है उसके अनुसार सेंट्रल गवर्नमेंट को भी मालूम है । जानकारी है सेंट्रल गवर्नमेंट के पास । मगर सेंट्रल गवर्नमेंट ने किसी प्रकार के करवाही का आदेश राज्य सरकार को दिया ऐसा कोई सबूत उपलब्ध नहीं है ।

इसलिए सेंट्रल गवर्नमेंट के Inaction की बजह से यानि किसी प्रकार की एक्शन न करने की बजह से यह सारा मामला इतना गंभीर हुआ है, ऐसा कहा जा सकता है । इसलिए में ऐसा मानता हूँ की जिस तरह की व्यवस्था, जिस तरह का हंगामा और जिस तरह का घटना घटीत हुई उससे वहाँ की कानून और व्यवस्था की स्थिति पूर्णता फेल हो गई है ।

गवर्नर का खुद बयान है, गवर्नर ने जो बयान दिया उसपर बी में बहत हैरान हूँ । गवर्नर को उस सरकार को बर्खास्त करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट को रिपोर्ट भेजना चाहिए । गवर्नर ने ऐसा काम किया ऐसा कोई खबर नहीं है । और अगर मान लो गवर्नर ने इस तरह का रिपोर्ट भेजा सेंट्रल गवर्नमेंट को तो सेंट्रल गवर्नमेंट उस सरकार को बर्खास्त क्यों नहीं कर रही है ?

सेंट्रल गवर्नमेंट वहाँ पर आदिवासियों में और माइतेई समुदायों में झगड़ा लगाने के राजनीतिक मकसद से लगी हुई है । नॉर्थ ईस्ट रिजियन में भारतीय जनता पार्टी को फैलाने के लिए इस तरहा की नीच घटनाओं का इस्तेमाल के लिए कौशिश कर रही है । इन घटनाओं से तो यही प्रूव  हो रहा है ।

इस तरह की नीचता का प्रदर्शन सेंट्रल गवर्नमेंट भी कर रही है ये नाकाबिले बर्दस्त है, इसको बिल्कुल्क बर्दस्त नहीं किया जा सकता इसलिए- हमने पहले ही भारत सरकार ने जो Common Civil Code का मुद्दा उठाया था ।

जिसकी बजह से आदिवासीयों के, जो कस्टोमरी लॉंज है वह खतम होते हैं उसके विरोध में भारत बंद का ऐलान किया था । तो उसका तीसरा चरण 27 जुलाई को है । और 27 जुलाई को जब है तो 27 जुलाई को में सारे देशभर के कार्यकर्ताओं को आदेश निर्देश देता हूँ की वह प्रदर्शन रैलीयों में इस मुद्दे को शामिल करें ।

भारत बंद में वो तो शामिल ही है । प्रदर्शन रैलीयों में इस मुद्दे को शामिल करें । और शामिल करके जिला लेवेल पर सारे देश में 31 राज्य में यह प्रदर्शन रैलीयाँ किया जाए । कमिशनरी लेवेल पर किया जाए । डिस्ट्रिक्ट लेवेल पर किया जाए । तहशील लेवेल पर किया जाए । ब्लॉक लेवेल पर किया जाए । ग्राम पंचायेत  लेवेल पर किया जाए ।

सारे देश के कार्यकर्ताओं को में आदेश निर्देश देता हूँ की जहां जहां भी हम लोग संगठित रूप से काम कर रहें है वहाँ वहाँ संगठित होकर प्रदर्शन रैलीयां प्रटेस्ट करने के लिए , विरोध करने के लिए पूरी ताकत लगा कर बड़े पैमाने पर इसको किया जाए ।

हम सारे देश भर में सोश्ल मीडिया में इसका कैम्पेन शुरू कर रहें है उसके साथ साथ सारे देश भर में उसके समानधित पर्चे निकाल रहें है, यह पर्चे सोश्ल मीडिया पर विरल किए जाएंगे । इसके अलावा वाल पोस्टरिंग सारे देश भर में किया जाएगा । इसके अलावा सारे देश भर में  वाल पेंटिंग किया जाएगा ।

सारे देश भर के लोगों को इसके लिए पब्लिसिटी करने के लिए भी आदेश और निर्देश भी दिया जाता है । और पूरी ताकत लगाकर ऐसा किया जाए । में ऐसे मानता हूँ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह आवाज पहचे इसलिए पब्लिसिटी पर भी विशेष ध्यान देना होगा ।

क्यों की ज्यादा लोगों तक आवाज पहचे, ज्यादा लोग प्रोटेस्ट में शामिल हो अगर यह हमारा मकसद है तो निश्चित रूप से पब्लिसिटी पर भी हमारा कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा ।

Rate this post
Share

Leave a Comment